
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7 चरणों में होने की घोषणा चुनाव आयोग ने की थी। जिसमें से 4 चरणों में मतदान हो चुके हैं और पांचवें चरण का मतदान आज रविवार सुबह 07:00 बजे से 12 जिलों की 61 सीटों पर जारी है। आम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर निष्पक्ष तरीके से अपने क्षेत्र का विधायक चुनने के लिए ईवीएम मशीन में वोट डालेगी।

12 जिलों की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है और चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी जिलों में पुलिस प्रशासन अलर्ट है और चुनाव की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा में पुलिस और होमगार्ड के साथ ही अर्धसैनिक बलों की टुकड़िया भी लगाई गई। सभी मतदान केंद्रों पर बिना व्यवधान के सुचारू रूप से मतदान जारी है।

इन 12 जिलों में हो रहे मतदान में कांग्रेस परिवार का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली व अमेठी के विधानसभा सीटों का भी फैसला होना है और साथ ही सुल्तानपुर, चित्रकूट, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, प्रयागराज, कौशांबी, अयोध्या, प्रतापगढ़ व बाराबंकी में पांचवें चरण में मतदान सुबह से जारी है।
