
UP Election: पांचवा चरण, 61 सीटों पर 693 प्रत्याशी।
“यही रात अंतिम, यही रात भारी”, कल 12 जिलों के 61 सीटों पर मतदान डाले जाएंगे और सभी इन सीटों पर लड़ने वाले 693 प्रत्याशी शायद यही लाइन उनके मन में बज रही होगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी रविवार को होना है। जिसमें 12 जिलों में 61 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 693 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इन 12 जिलों में कई ऐसे जिले हैं जिनमें कई धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण व चर्चित हैं। भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या, त्रिवेणी संगम कुंभ नगरी प्रयागराज, भगवान गौतम बुध की नगरी कौशांबी, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कर्मभूमि चित्रकूट आदि तीर्थ स्थान है जिनका पांचवें चरण के मतदान में खासा असर देखने को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, अमेठी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच और रायबरेली में कल रविवार सुबह 07:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगी। इन सभी 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर इस बार 693 प्रत्याशी विधायक बनने के लिए मैदान में उतर चुके हैं और सबसे ज्यादा प्रत्याशी प्रयागराज जिले के प्रतापपुर विधानसभा सीट (Pratap pur) से है, जहां 25 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सुबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की सिराथू (Sirathu) हाई प्रोफाइल सीट पर 18 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। वहीं प्रयागराज की फाफामऊ सीट (Fafamau) पर एक किस प्रत्याशी मैदान में हैं।
2017 के विधानसभा चुनावों में इन 61 सीटों में से 47 पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। 3 सीट भाजपा (BJP) की सहयोगी दल अपना दल (एस) (Apna Dal) के खाते में गई थी और 5 सीटों पर समाजवादी पार्टी (SP) व तीन पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। कहीं 2 सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा किया था। दो निर्दलीयों में कुंडा के राजा भैया और उनके करीबी माने जाने वाले विनोद सोनकर थे। एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।
12 जिलों की 61 सीटों पर कल सुबह से मतदान डाले जाएंगे और 10 मार्च को मतगणना के दिन 693 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
