
क्षत्रिय समाज ने योगी सरकार बनाने का लिया संकल्प।
शक्तिनगर। क्षत्रिय महासभा की शक्तिनगर कार्यकारिणी की मिलन समारोह बैठक झारखंड पूर्व कैबिनेट मंत्री व भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के मुख्य आतिथ्य में एचएमएस मजदूर संघ कार्यालय एनसीएल खड़िया में आयोजित की गई। जिस में उपस्थित क्षत्रिय समाज के लोगों ने यूपी में दोबारा योगी सरकार बनाने हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश महामंत्री व सोनभद्र जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा सरकार बनने से पहले पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार व गुंडों का आतंक चरम पर था लेकिन योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही प्रदेश से गुण्डों, माफियाओं को खदेड़ दिया। व्यापारी समाज सुख-शान्ति, बिना रंगदारी और बिना गुण्डा टैक्स के कारोबार करना भूल गया था, लेकिन योगी सरकार ने आम नागरिक, व्यापारी, बहन-बेटियों को सुरक्षा का एहसास कराया। सनातन धर्म आस्था के प्रतीक और हमारे इष्ट देव भगवान श्रीराम के जन्म स्थान अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर बनाने के सपने का साकार योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में संभव हो सका है। विधायक भानु प्रताप शाही ने ऊर्जांचल में दौरा कर अनपरा, ककरी, बीना व शक्तिनगर में क्षत्रिय समाज मिलन समारोह में शिरकत कर भयमुक्त, दंगामुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के समर्थन में वोट करने की अपील किया।
सोनभद्र भाजपा प्रवासी प्रभारी झारखंड के भवनाथपुर से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री भानु प्रताप शाही ने क्षत्रिय समाज मिलन समारोह में शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया और कहा कि इस बार घर की बहन बेटियों के साथ आसपास में भी मतदान हेतु जागरूकता का काम करें। उपस्थित क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि योगी जी ने गुंडाराज को तो खत्म किया है साथ ही उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प को भी गति प्रदान किया है। जाति धर्म से ऊपर उठकर योगी आदित्यनाथ को देखते हुए हर सीट पर कमल निशान पर मतदान करें। क्षत्रिय समाज को विश्वास दिलाया कि वह आधी रात को भी एक आवाज में समाज के साथ खड़े रहेंगे और स्थानीय भाजपा विधायक से समाज के समर्थन में हाथ पकड़कर कार्य कराएंगे।
उपस्थित समाज ने भी भवनाथपुर विधायक को विश्वास दिलाते हुए शपथ लिया कि इस बार फिर से योगी सरकार बनाने हेतु हम सभी एकजुट रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, हीरा सिंह, भाजपा नेता अनिल सिंह गौतम, सुजीत सिंह, क्षत्रिय समाज शक्तिनगर अध्यक्ष बृजेश सिंह, महामंत्री विनोद सिंह, एचएमएस नेता राजेश सिंह, उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी रंजीत राय, छट्ठू सिंह, गणेश सिंह, विंध्यवासिनी सिंह, एटक नेता दीपक सिंह, विभव सिंह, भीम सिंह सहित सैकड़ों क्षत्रिय समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सिंगरौली भाजपा नेता सुनील सिंह गहरवार ने किया।
