
FEATUREDउत्तर प्रदेशगाजीपुर
मुख्तार अंसारी की पत्नी की 2.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क।
खबर गाजीपुर से है जहां बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की महुआ बाग स्थित प्लाट को कुर्क किया गया। कुर्क की कारवाई गैंगस्टर एक्ट हेतु जिला अधिकारी एमपी सिंह ने आदेश दिए थे। वही पहले की कार्यवाही के मुताबिक मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी का सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के महुआ बाग स्थित 381 वर्ग मीटर के प्लाट को कुर्क किया गया है। जिसकी अनुमानित लागत 2.15 करोड़ है। उन्होंने बताया कि यह बेनामी संपत्ति मुख्तार के दोनों बेटों के माइनर होने की वजह से आफसा अंसारी के नाम से है। यह कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई है।
