
हरिराम चेरो को मिल रहा जनता का अपार समर्थन।
महुली, पकरी, छतरपुर, बोम, बैरखड़ और विंडमगंज में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन।
दुद्धी। सोनभद्र जनपद में अंतिम चरण 7 मार्च को मतदान होना है और दुद्धी विधानसभा के सभी प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है। वर्तमान विधायक हरिराम चेरो ने बसपा का दामन थाम कर ट्रंप कार्ड खेल लिया है और जनता से मिल रहे हरिराम चेरो के अपार समर्थन को देखकर विपक्षी प्रत्याशियों के माथे पर पसीना आना शुरू हो गया है। बसपा प्रत्याशी हरिराम चेरो क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से जुड़े रहे हैं और जनता का भी भरपूर समर्थन देखने को मिल रहा है। महुली, पकरी, छतरपुर, बोम, बैरखड़ और विंडमगंज में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हरिराम चेरो ने किया।

चुनावी कार्यालय उद्घाटन बाद हरिराम चेरो ने समर्थकों संग क्षेत्र में व्यापक जनसमर्थन कर जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा और 5 वर्ष में जो विकास के कार्य दुद्धी में आगे बढ़ाए गए हैं उसे और तेज गति प्रदान करने हेतु इस बार विधानसभा चुनाव में जनता के विश्वास को मांगा।
वर्तमान विधायक हरिराम चेरो की जनसंपर्क व प्रचार प्रसार सभा में उमड़ रही भारी भीड़ विपक्षी प्रत्याशियों की रातों की नींद उड़ा रही है।
