
उत्तर प्रदेशगोंडाभारतविधानसभा चुनाव
सेना भर्ती चालू करने की मांग को लेकर राजनाथ सिंह की सभा में हंगामा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की गोंडा जिले की कर्नलगंज विधानसभा में जनसभा के दौरान हंगामा होने की खबर आ रही है, जिस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने भर्ती चालू करने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। युवाओं ने की सेना भर्ती शुरू करने की मांग पर रक्षामंत्री ने चुनावी मंच से आश्वासन दिया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से कहा कि कोरोना काल के दौरान सेना की भर्ती बंद हुई थी। स्थिति सामान्य होते ही सेना भर्ती चालू की जाएगी।

कर्नलगंज विधानसभा में आयोजित जनसभा के दौरान सेना भर्ती की तैयारी कर रहे यूवाओं ने किया था हंगामा।
