
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का खेत में पड़ा मिला शव। युवक घर में हुई अनबन से नाराज होकर 2 दिन पहले निकल गया था घर से। नशे का आदी था मृतक युवक, मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं है।
चितसोना अलीपुर निवासी अमर सिंह हलवाई के रूप में हुई शव की पहचान।
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, बॉडी को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भिजवा, मामले की जांच में जुटी।
बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव चित्सोना अलीपुर में गन्ना तौल कांटे के निकट मिला शव।
