
युवक को सड़क पर अधमरा छोड़ दबँग हुए फरार: चुनावी रंजिश।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly election 2022) में मतदाताओं के दिल से दबंगों के डर को निकालने के लिए केंद्रीय रिजर्व बलों के साथ सभी जिलों की पुलिस ने एरिया डोमिनेशन की फ्लैग मार्च कर भयमुक्त मतदान का संदेश दिया था। लेकिन लगता है दबंगों को चुनाव आयोग का कोई डर नहीं है और अपने समर्थन के पार्टी व प्रत्याशी को वोट ना देने पर मतदाताओं के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही हैं। एटा जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बेखौफ बदमाशों ने एक वोटर के साथ मारपीट की है।
एटा (ETAH) में मतदान से ठीक एक दिन पहले चुनावी रंजिश का मामला आया सामने।
चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक को घर से बुलाकर लाठी डंडों से जमकर पीटा।
युवक को घर से बुलाकर खेतों में की लाठी डंडों से जमकर पिटाई।
युवक को सड़क पर अधमरा छोड़ दबँग हुए फरार।
चुनाव में अपनी सपोर्ट पार्टी को दिलाना चाह रहे थे जबरन वोट।
मन पसंद पार्टी को वोट न देने को लेकर दबंगो ने की जमकर पिटाई- घायल
जैथरा थाना क्षेत्र के कसौलिया गांव का पूरा मामला।
