
राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव के भाई जेल से रिहा।
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा विधानसभा सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव के भाई समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव शनिवार की दोपहर जिला जेल से रिहा हो गए।
ढाई माह पूर्व दलित एक्ट के मामले में कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद सरेंडर करने पर छविनाथ यादव जेल भेजे गए थे। छविनाथ यादव मूल रूप से मानिकपुर के करेंटी गांव के निवासी हैं। 15 फरवरी को उनकी सशर्त जमानत मंजूर हुई थी। शुक्रवार को कोर्ट से रिहाई का आदेश भी पहुंच गया था लेकिन जमानतदारो के पुलिस द्वारा सत्यापन में देरी के चलते रिहाई नही हो सकी थी। हालांकि शनिवार दोपहर छविनाथ यादव जेल से बाहर आए और समर्थकों के लाव लश्कर के साथ कुंडा पहुंचे।
माना जा रहा है कि सपा जिला अध्यक्ष के जेल से छूटने के बाद कुंडा विधानसभा चुनाव में गर्मी बढ़ेगी और राजनीतिक टकराव के आसार उत्पन्न होंगे क्योंकि राजा भैया के खिलाफ सपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव, छविनाथ यादव के भाई हैं।
सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की हुई जेल से रिहाई।
बीती 15 तारीख को स्पेशल कोर्ट एससी/एसटी कोर्ट से हुई थी रिहाई।
रिहाई बाद जेल से समर्थकों संग कुंडा पहुचे छविनाथ यादव।
कुंडा विधानसभा से छविनाथ का भाई गुलशन यादव लड़ रहा है विधानसभा का चुनाव।
राजा भइया के सामने समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को बनाया है प्रत्याशी।
छविनाथ की रिहाई के बाद कुंडा विधानसभा में दिलचस्प होगा चुनाव,मचेगी जमकर घमासान।
