
धू-धू कर जली कार: नहीं आया फायर बिग्रेड, कार के अंदर बच्चा झुलसा।
अगर आप भी शॉपिंग या घूमने के दौरान खड़ी कार में बच्चों को छोड़कर जाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़िए- सोनभद्र जिले के दुद्धी मुख्य बाजार में सड़क किनारे खड़ी एसयूवी कार में अचानक लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और कार में बंद मासूम बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। कार से कुछ दूरी पर खड़े ड्राइवर ने अचानक आग लगा देखा तो कार का शीशा ट्राई तोड़कर बच्चे को बाहर निकालने में कामयाब रहा लेकिन अचानक लगी आग इतनी विकराल दीजिए मासूम बच्चा लगभग 30% तक झुलस गया और डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पूरे प्रकरण में सूचना देने के बाद भी दमकल गाड़ी का ना पहुंचना कई सवाल खड़े करता है और चुनाव के बीच जनप्रतिनिधियों के वादे की ओर इशारा करता है की चुनाव खत्म होते ही नेताओं के खोखले वादे भी खत्म हो जाते हैं। जनता के सरोकार के सवाल पर सभी नेता एक ही थाली के चट्टे बट्टे दिखते हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक परिवार घर में शादी होने कारण दुल्हन को सजाने हेतु मुख्य बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर आए हुए थे और बच्चे को एसयूवी में ही छोड़कर ब्यूटी पार्लर चले गए थे, जहां अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग ने कार को जलाकर राख कर दिया और कार में मौजूद बच्चे को निकालते निकालते 30% तक झुलसा दिया।
सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमवार इंडियन बैंक शाखा इच्छापुरम के सामने कार पर 5 लोग सवार थे। इसमें तीन महिलाएं और एक लगभग 3 वर्ष का बच्चा, ड्राइवर सहित सवार था। दुल्हन को ब्यूटी पार्लर में छोड़ कर चालक, कार से कुछ दूर खड़ा था। जिसमें 3 साल का बच्चा बंद था। अचानक आग लग जाने से आसपास के लोगों ने ड्राइवर की मदद से शीशा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। अचानक आग लगने से बच्चा लगभग 30% जल गया। आनन-फानन में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। कार धू-धू कर जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। मौके पर नगर अध्यक्ष सहित नगर वासी मौजूद रहे और सभी की मदद से घरों से पानी लाकर आग को बुझाया गया लेकिन तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा समय बीत गए फायर बिग्रेड नहीं आ सका। जिससे नगर वासियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था।
प्राप्त जानकारी अनुसार निमिया डी से दुद्धी निजी प्रतिष्ठान में वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा था जिसमें दुल्हन सजने के लिए कार में अपने घर के लोग के साथ आई थी और पार्लर में सौंदर्य सिंगार हो रहा था। इस संबंध में नगर अध्यक्ष ने बताया कि कई बार इस संबंध में पत्राचार किया गया है लेकिन आज तक यहां अग्निशमन नहीं आया जिसका नतीजा यह हुआ कि आज एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई और कार आग जला जिससे या अंदेशा लगाया जा सकता है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
