
हरिराम चेरो को मिल रहे जनसमर्थन से विपक्षियों के हौंसले पस्त।
हाथी पर सवार हरिराम चेरो को मिल रहा जनता का अपार आशीर्वाद।
सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा सीट (Duddhi Assembly Seat) पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) की सहयोगी दल अपना दल एस (Apna Dal) से जीतकर विधानसभा पहुंचे हरिराम चेरो ने 2022 विधानसभा चुनाव में उठापटक के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दामन थाम लिया है और जनता के बीच बसपा उम्मीदवार के रूप में जनसंपर्क करने के दौरान हरिराम चेरो को जनता से मिल रहे अपार समर्थन व आशीर्वाद से विपक्षियों में अपनी जीत को लेकर संशय बनने लगा है।
माना जा रहा है कि दुद्धी विधानसभा सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला बसपा, भाजपा और सपा के बीच देखने को मिलेगा। 2017 के विधानसभा चुनाव में हरिराम चेरो ने विजय सिंह गोंड़ को हरा कर, अजेय विजय सिंह गौड़ को कोई नहीं हरा सकता के मिथक को तोड़ दिया था और राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी नेता के रूप में पहचान बनाने में कामयाबी पाई थी और समय-समय पर आदिवासियों के हक व हकूक की लड़ाई के लिए सरकार में रहने के बावजूद मुखर होकर आवाज बुलंद करते रहे हैं।
5 साल दुद्धी विधायक के कार्यकाल में हरिराम चेरो द्वारा कराए गए विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त से पूर्व के विधायकों के कार्यकाल में औसत कार्यों के बीच विकास की एक लंबी लाइन खींच दी है और माना जा रहा है कि जनता के समर्थन व आशीर्वाद से दोबारा विधायक बनकर दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास की नई इबारत लिखने में कामयाब होंगे। दुद्धी को जिला बनानओ, हरिराम चेरो की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। बसपा उम्मीदवार के रूप में हरिराम चेरो को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान जनता के बीच अपार समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। हरिराम चेरो को जनता से मिलने वाले समर्थन व प्यार के कारण प्रतिद्वंद्वियों के माथे पर अपनी हार को लेकर चिंता की लकीरें बढ़ने लगी है।