
10 मार्च के बाद सबका हिसाब होगा- केशव प्रसाद मौर्य।
तीसरे चरण के प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन है। आज शाम 6:00 बजे के बाद सभी राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार थम जाएगा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य झाँसी के मऊरानीपुर नवीन मेला ग्राउंड पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनता से सबसे पहले अपील की भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की प्रत्याशी डॉ रश्मि आर्य चुनाव नहीं लड़ रही है, मऊरानीपुर विधानसभा से रश्मि आर्य के रूप में खुद केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार फिर मऊरानीपुर की जनता ने जो विश्वास पहले किया था वह विश्वास एक बार पुनः करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जो अपने परिवार को ही नहीं संभाल पा रहे हैं वह देश क्या संभालेगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद अपनी करहल विधानसभा सीट से हार रहे हैं, इसीलिए उन्होंने वहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर हमला कराया है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की जनता जागरूक हो गई हैं और उसके अंदर से डर मिटाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
उत्तर प्रदेश की जनता मन बना चुकी है कि उत्तर प्रदेश में गुंडों माफियाओं की सरकार नहीं चाहिए। जिसको लेकर तीसरे चरण में होने वाले मतदान में भारतीय जनता पार्टी अपना दल के प्रत्याशी रश्मि आर्य को विजयी बनाने का काम मऊरानीपुर की जनता एक बार फिर करेगी और मैं मऊरानीपुर की जनता से वोट के साथ कर्ज लेने आया हूं एवं विश्वास दिलाता हूं कि आपका वोट व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। केशव प्रसाद मौर्य मंच से हुंकार भरते हुए बुआ बबुआ की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए दोनों पार्टियों को एक दूसरे की सांठगांठ वाली पार्टी बताया।
