
स्कूल बसों की जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत, दर्जनों घायल।
मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सुनने को आ रही है जहां 2 स्कूली बसों में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत होने के कारण दर्जनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और चार अति गंभीर बच्चों को मेरठ रेफर किया गया था, जिसमें से दो बच्चों ने रास्ते में दम तोड़ दिया और दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ का मामला बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी से प्राप्त जानकारी अनुसार घने कोहरे के बीच स्कूल बस चालक तेज गति से जा रहा था जो सामने से आ रहे दूसरी स्कूल बस से टकरा गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा राहत बचाव का कार्य करते हुए घायल बच्चों को स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया गया है और अधिक गंभीर रूप से घायल बच्चों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव घायल बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे और अति गंभीर बच्चों को मेरठ रेफर सकुशल पहुंचाने हेतु रूट में थाना पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूल बस हादसे में जिन बच्चों को मेरठ रेफर किया गया था उनमें से दधेडुखुर्द निवासी समीर के दो बच्चों के मृत होने की सूचना मिल रही है, दोनों मृत बच्चे रिश्ते में भाई बहन हैं जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविंद्र नाथ स्कूल बस का फिटनेस और इंश्योरेंस फेल था। कुछ वर्ष पूर्व हरियाणा से लाकर जनपद में स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने में बस प्रयुक्त हो रही थी। पूरे घटना में जिला आरटीओ अधिकारी पर ही सवाल उठना लाजमी है कि फिटनेस फेल बसों को किसके आदेश से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में सेवा दिया जा रहा है?
