
सपा व भाजपा समर्थक भिड़े, देसी तमंचे से फायरिंग।
चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता के बीच खींचतान की खबरें अक्सर आती है। लेकिन वर्तमान समय में जिस तरह से नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है, यह सब कार्यकर्ताओं के खून को उबालने का कार्य कर रहा है और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता अपने पार्टी और झंडा के लिए एक दूसरे से सिर फुटव्वउल कर रहे हैं। चुनाव खत्म होने के बाद जुबानी जंग कर रहे नेता एक दूसरे से गलबहियां करते हुए दिखते हैं और चुनाव के बीच आपस में लड़े कार्यकर्ता, थाना कचहरी के चक्कर काटते हैं। बहराइच जनपद में चुनावी प्रचार के दौरान आपस में भाजपा और सपा समर्थक भीड़ गए। दोनों पार्टी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बीच समर्थकों द्वारा गोलियां चलाई जाने की बात कही जा रही है। गोली लगने से एक महिला एवं पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त घटना मटेरा विधानसभा क्षेत्र के नवाबगंज का मामला है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि थाना नवाबगंज के ग्राम फूटेकरा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष द्वारा देसी तमंचे से फायरिंग भी की गई, इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया गया एवं वादी गुरु प्रसाद पुत्र विलास निवासी फुल टेकरा थाना नवाबगंज के तहरीरी सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 32/2022 धारा 147, 148,149, 323, 504, 506, 307/34 भादवि व 3(2)5 SC/ST ACT बनाम राकेश वर्मा आदि 06 नफर का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
