
राज्यमंत्री समेत 4 बीजेपी प्रत्याशियों ने किया नामांकन
लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन करने में जुटे हुए हैं और नामांकन के दौरान भरपूर दमखम दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण (7 मार्च) के लिए प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया खत्म होने से एक दिन पहले बुधवार को भाजपा की सदर सीट से विधायक और सूबे की सहकारिता राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत बिंद ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में आए पूर्व राज्य मंत्री विजय मिश्र भी उपस्थित रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ. संगीता बलवंत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जनता ने सरकार बनाने का दावा किया।
आपको बता दें कि गाजीपुर की सभी 7 विधानसभा सीटों में आज 4 सीटों के लिए 4 प्रत्याशियों ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नामांकन किया। जिसमें जखनिया (सु) से रामराज बनवासी, सदर सीट से डॉ० संगीता बलवंत, जंगीपुर से रामनरेश कुशवाहा, जहूराबाद से बीएसपी से बीजेपी में आए पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने आज नामांकन किया। सैदपुर (सु) से सुभाष पासी, बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी से, मोहम्दाबाद सीट से विधायक अलका राय और ज़मानिया सीट से विधायक सुनीता सिंह पहले ही नामांकन कर चुकी हैं। इस तरह आज बीजेपी के सभी 6 और सहयोगी के 1 प्रत्याशी कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है।
नामांकन किए सभी भाजपा प्रत्याशियों ने प्रचंड मतो से अपने जीत का दावा करते हुए विपक्षियों के जमानत जब्त हो जाने का दावा किया और कहा कि सपा बसपा कांग्रेस दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं, एक नंबर पर तो योगी को जिताने के लिए जनता ने मूड बना लिया।
