
सपा प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, जीत का मांगा आशीर्वाद।
सोनभद्र। यूपी विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होना है। जिस क्रम में जनपद सोनभद्र में अंतिम चरण (7 मार्च) को 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान डाले जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही सभी राजनीतिक पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन कर रहे हैं। बुधवार को समाजवादी पार्टी के चारों विधानसभाओं के अधिकृत प्रत्याशियों ने सपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेताओं के साथ पर्चा दाखिल किया। रॉबर्ट्सगंज सदर से अविनाश कुशवाहा, घोरावल से रमेश दुबे, ओबरा से सुनील सिंह गौड़, दुद्धी से विजय सिंह गौड़ ने रिटर्निंग ऑफिसर के यहां नामांकन पत्र दाखिल किया।
मीडिया से बात करते हुए सपा प्रत्याशियों ने बताया कि जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर साइकिल के आगे सभी पार्टियों की जमानत जप्त होगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में यूपी में समाजवाद की सरकार बहाल होगी। घोरावल सपा प्रत्याशी रमेश दुबे ने कहा कि योगी सरकार में किसानों को यूरिया और खाद के लिए कागजात दिखाने पर भी लाभ नहीं मिला, मदिरा ले खुले हैं और विद्यालय बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में नौनिहालों का भविष्य चौपट हो रहा है।
सभी सपा प्रत्याशियों ने दावा किया कि विकास के मोर्चे पर भाजपा सरकार और जनपद के विधायक पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। यदि समाजवादी सरकार बनती है तो जनपद में फिर से विकास के पहिए को गति प्रदान की जाएगी और जिले का चहुमुखी विकास होगा।
