
सेक्टर मजिस्ट्रेट का वाहन भी कर रहा पार्टी का प्रचार।
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।
चुनाव के दौरान अक्सर राजनीतिक पार्टियां सत्ताधारी दल पर सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाती रहती हैं और सत्ता पक्ष के झुकाव में कोई सरकारी अधिकारी भी पार्टी कार्यकर्ता की तरह चुनाव प्रचार को समर्थन देते हैं। ऐसा ही एक मामला एटा जनपद से आ रहा है जहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले में आगे चल रही सफेद बोलेरो गाड़ी जिस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट लगा हुआ है, पर भाजपा पार्टी का झंडा लहरा रहा है। जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि एटा जनपद में निष्पक्ष मतदान हेतु ऐसे अधिकारी और गाड़ी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
जनपद एटा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के समय प्रचार में सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर लगे भाजपा के झंडे का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वायरल वीडियो चुनाव के दौरान बनाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी का बताया गया है। वीडियो में सेक्टर मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट लगे सफेद बोलेरो गाड़ी पर भाजपा समर्थक झंडे को लहराते हुए भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को ऐसे वाहनों को जप्त कर तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग ना हो सके।
वायरल वीडियो मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एटा जनपद में आगमन के दौरान माया पैलेस समीप का बताया जा रहा है। वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://www.facebook.com/106869925030284/posts/163342446049698/