
वोट डालकर लौट रही छात्रा से बदमाशों ने की लूट।
मतदान के दिन लूटपाट की घटना से मुरादाबाद पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच शांति व्यवस्था बहाल करने व भयमुक्त मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस रखी है और प्रदेश के सभी जिलों में अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस प्रशासन एरिया डोमिनेशन फ्लैग मार्च करते हुए मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दे रही है। ऐसे में यदि मतदान करने जाते या मतदान से लौटते समय यदि वोटर के साथ लूटपाट या मारपीट की घटना होती है तो पुलिस प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी है। ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद जिले से आ रही है, जहां मतदान कर लौट रही छात्रा से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट किया है और इस पूरे घटना के दौरान छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका इलाज आईसीयू में जारी है।

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं, लगातार लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में मुरादाबाद पुलिस ने मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति में बैंक से पैसे निकाल कर जा रही महिला से दिनदहाड़े 50 हजार की लूट का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था। इसी तरह के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिससे साफ तौर पर प्रतीत होता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है, तो वहीं आज ताजा मामला मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी नवीन नगर का है। जहां मतदान करके घर लौट रही छात्रा के साथ बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट के चलते छात्रा की स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दौरान छात्रा का सर जमीन से जा टकराया और छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर डॉक्टरों ने छात्रा की हालत नाजुक देखते हुए उसे आईसीयू में एडमिट किया है। वहीं जानकारी देते हुए सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी सागर जैन ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
