
FEATUREDउत्तर प्रदेशगोंडाविधानसभा चुनाव
भाजपा और सपा समर्थकों में जमकर हुई मारपीट।
चुनाव प्रचार के दौरान दो पार्टी के समर्थक जब आमने सामने आते हैं तो गर्मजोशी में झड़प और कहासुनी होना आम बात सही है लेकिन कुछ उत्साहित कार्यकर्ताओं व अंधभक्तों के बिगड़े बोल के कारण मारपीट तक की नौबत आ जाती है। गोंडा जिले के कर्नलगंज में दो पार्टी समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में कहासुनी के साथ मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से प्राप्त तहरीर अनुसार केस दर्ज कर लिया है।
सपा समर्थकों के साथ मारपीट के बाद भाजपा प्रत्याशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कर्नलगंज कोतवाली के बाहर धरना पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा नेताओं की मांग है कि मारपीट करने वाले सपा समर्थकों की गिरफ्तारी की जाए।
