
मुकदमा लिखाने के बाद गुंडों की गर्मी भी शांत करेगे: मंत्री।
प्रतापगढ़। जिले के पट्टी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने मंत्री व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह का सोशल मीडिया पर अपराधिक छवि के लोगों को मंच से चेतावनी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मोती सिंह बोलते हुए दिख रहे हैं कि बड़े-बड़े गुंडों की गर्मी शांत की है छोटे-मोटे गुंडों की तो गुंडई खत्म कर देंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशंका जताई थी कि अपराधिक छवि के लोग पट्टी विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं। जिस पर भाजपा के चुनावी मंच से बोलते हुए मोती सिंह ने तीखा प्रहार किया है और कहा है कि ऐसे लोगों का स्थान जेल और थाना में है। गुंडे बदमाशों पर स्वयं F.I.R. लिखने का कार्य करूंगा।
कैबिनेट मंत्री व पट्टी से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने गुंडों को दी खुलेआम चेतावनी।
पट्टी के गुंडों पर खुलेआम मुकदमा लिखाएँगे कैबिनेट मंत्री मोती सिंह।
जहां मन हो वहां वोट दे हम उनसे वोट मांगने नही जायेगे।
बड़े-बड़े गुंडों की गुंडई छुड़ा दिया तो छोटे गुंडों की गुंडई भी छुड़ा देगे।
प्रतापगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के मच से चेतावनी वाले ऐलान के बाद गुंडों में मचा हड़कंप।
प्रतापगढ़ में पुलिस मित्र का भी काम बखूबी निभाएंगे: भाजपा प्रत्याशी मोती सिंह।
पट्टी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी है राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह।
आपराधिक छवि के सपा समर्थको पर राजनीतिक मंच से हमलावर हुए मंत्री।
पट्टी विधानसभा इलाके का बताया जा रहा वायरल वीडियो।