
सपा के गढ़ में अमित शाह की जनसभा।
मैनपुरी। बीजेपी के स्टार प्रचारक व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मैनपुरी पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इटावा और मैनपुरी माना जाता है कि समाजवादी पार्टी गढ़ है और ऐसे में भाजपा के फायर ब्रांड नेता अमित शाह की जनसभा में समाजवादियों पर चुनावी बोल को लेकर तीखा हमला होना निश्चित है। अपने दिमाग बोल के लिए चर्चित अमित शाह, सपा के परिवारवाद व सैफई महोत्सव की बखिया उधेड़ने मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और अमित शाह की जनसभा के बाद खाटी सफाई पानी पी पीकर रैली के फ्लॉप होने की दुहाई देने में लग जाएंगे।
मैनपुरी के क्रिस्चियन मैदान में अमित शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी महासमर है चुनाव को लेकर होगा आगमन।
वहीं करहल विधानसभा क्षेत्र के नवाटेड़ा पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य – 3:00 बजे। करहल विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा।
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा।