
अखिलेख को मुख्यमंत्री बनाने हेतु चाचा शिवपाल ने दरगाह पर चढ़ाई चादर।
इटावा। चुनाव आते ही नेताओ का दरगाहों पर मन्नत के लिए जाना व चादर चढ़ाना आम बात है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने इटावा सदर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के साथ इटावा की प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत डॉक्टर बन्ने मियां रहमतुल्ला आले के मजार शरीफ पर चादर पोशी कर विधानसभा चुनाव में जीत की मन्नत मांगी है। साथ ही दरगाह के खादिम डॉक्टर शुऐब अहमद चिश्ती से जीत का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव, भतीजे ज़िला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव मौजूद रहे। तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई है। इटावा जिले में तीसरे चरण में मतदान होना सुनिश्चित हुआ है। जिसके बाद प्रसपा प्रमुख और जसवंतनगर विधान सभा के सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह, शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके साबितगंज में दरगाह डॉक्टर बन्ने मियां की मजार पर चादर चढ़ाने पहुँचे।
डॉक्टर बन्ने मियां प्राचीन काल मे पेशे से डॉक्टर और प्रसिद्द सूफी संत थे जो कि गरीबो का मुफ्त इलाज किया करते थे। यहां पर आने वाला हर मरीज स्वस्थ्य होकर जाता था, वहीं मुस्लिम वोट बैंक साधने के साथ ही अपनी जीत एवं प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत लेकर शिवपाल सिंह ने दरगाह पर चादर चढ़ाई। वहीं चादर चढ़ाने के बाद शिवपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इटावा में सभी सपा के प्रत्याशियों की जीत को लेकर मन्नत मांगी है और साथ ही अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बने इसलिए यहां पर चादर चढ़ाई है। इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने कहा कि देश एवं प्रदेश से फिरका परस्त ताकते खत्म हो इसके लिए यहां पर मन्नत मांगने आए हैं।
