
भाजपा को जिताओ यहां नहीं बनने देंगे इस्लामाबाद: योगी आदित्यनाथ।
फर्रुखाबाद। सीएम योगी आदित्य नाथ ने राजेपुर व कमालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि सपा की सरकार में सबसे जादा दंगे हुए लेकिन बीजेपी सरकार में कावड यात्रा निकल रही है और सपा सरकार भोजपुर विधान सभा को इस्लामाबाद जैसा बनाने के प्रयास में थी। अमृतपुर विधान सभा की जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि फर्रुखाबाद कल्याण सिंह व ब्रह्मदत्त द्विवेदी की कर्मभूमि रही है। उनका सानिध्य यहाँ की जनता को मिला। इसके उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान जब देश उसकी चपेट में था। डबल इंजन की सरकार उनकी मदद में लगी हुई थी। आज देश सुरक्षित है लेकिन उस समय सपा, बसपा व कांग्रेस कहा थी? विरोधी लोग बीजेपी की वैक्सीन का दुष्प्रचार कर रहे थे लेकिन वैक्सीन की डोज लेनें से ही आज कोरोना की तीसरी लहर कुछ नही कर पायी। उन्होंने कहा कि यदि वैक्सीन लगवाने से जान बची है तो वोट भी योगी व मोदी वैक्सीन को मिलेगा। पिछली सरकार में अपराध चरम पर था, आज प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ। अपराधियों पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है। बीजेपी की प्रदेश सरकार में हाई-वे, गंगा जैसी नदियों को अविरल बनाने का काम चल रह है। पहले बिजली, राशन आदि का पैसे लोग खा जाते थे लेकिन आज महीने में दो बार फ्री में राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आनें पर किसानों का कर्ज माफ किया। सीएम ने कहा कि सरकार का फार्मूला है एक हाथ में विकास दूसरे हाथ में बुलडोजर, उन्होंने कहा कि पिछली सरकार अपने परिवार के लिए ही चिंता करती थ,| उसके बाहर उसे प्रदेश नही दिखता था।
मंच पर मौजूद विधायक अमर सिंह खटिक को कायमगंज की प्रत्याशी डॉ० सुरभि को जिताने की जिम्मेदारी दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, बीजेपी प्रत्याशी सुशील शाक्य, सुरभि गंगवार, विधायक अमर सिंह खटिक, व्लाक प्रमुख पल्लब सोमवंशी, अरविन्द प्रताप, भास्कर दत्त द्विवेदी आदि रहे।
कमालगंज में भोजपुर विधान सभा के प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए सीएम नें कहा कि पिछली सपा सरकार भोजपुर को इस्लामाबाद बनानें का सपना देख रही थी, आज विकास की योजना का लाभ समाज के हर तबके को मिल रहा है। कोरोना के फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार व फ्री में वैक्सीन दी। उन्होंने कहा जो लोग सपा की सरकार में भोजपुर व फर्रुखाबाद को इस्लामाबाद बनाना चाहते थे उन्होंने कभी बिजली दी, उन्होंने तो इस क्षेत्र को डार्क जोन बना दिया था। अँधेरे में रहने के आदी थे कहावत है कि चांदनी रात चोरों को अच्छी नही लगती थी। आज बिजली सबको मिल रही है। आगे मौका दिया तो हर घर नल की योजना है और फर्रुखाबाद में मेडिकल कालेज का निर्माण भी हो रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे को लिक रोड़ से जोड़ा जायेग। कमालगंज में अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र चन्द्र वर्मा ने किया। सांसद मुकेश राजपूत, जिला प्रभारी अरुण पाठक, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, सत्यपाल सिंह, डॉ० रजनी सरीन, बीजेपी सदर प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, कुलदीप गंगवार आदि उपस्थित रहे।
