
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में उमडा जनसैलाब।
विधानसभा चुनावों के बीच प्रचार प्रसार हेतु सीएम योगी ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए सपा की जमकर खिंचाई की। सहारनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी परिक्षेत्र के बेहट विधानसभा स्थित नागलमाफी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधकर भाजपा की उपलिब्धयो के बारे मे बताया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने 14 फरवरी को मतदाताओ से वोट करने की अपील की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की सरकार मे दंगे नही हुए, दंगा करने वाले भाजपा की सरकार मे बिलो मे छिपे हुए थे। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार मे गुंडों व माफियाओ पर कारवाई हुई है। सहारनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा मे काफी संख्या मे भाजपा नेता समेत कई लोग मौजूद रहे। वही आपको बता दें बेहट विधानसभा से 2017 में भी बीजेपी पार्टी का प्रत्याशी नहीं जीता था। इस बार यहां से नरेश सैनी जो कि कांग्रेस के विधायक थे, उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थामा है। जिसके बाद बीजेपी पार्टी ने उन्हें यहां से टिकट दिया है और प्रत्याशी बनाया है उसी को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहट विधानसभा पहुंचे थे और उनके समर्थन में वोट मांगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सहारनपुर को पहले कोई नहीं जानता था, सहारनपुर की पहले पहचान होती थी, दंगों के खनन माफियाओ के भूमाफियाओ के रूप मे पर अब यूपी में जब से हमारी सरकार आई है तब से सहारनपुर की अलग पहचान है।
