
10 मार्च को बदल जाएगा बुलडोजर का ड्राइवर: कांग्रेस नेता।
फर्रुखाबाद। विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर व्यंग बाण चलाने से बाज नहीं आ रही है। कलात्मक मुहावरों का प्रयोग कर एक दूसरे पर शब्द तीर के बाण चलाए जा रहे हैं। योगी सरकार में अपराधियों के अवैध अतिक्रमण पर चल रहे बुलडोजर पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि 10 मार्च के बाद बुलडोजर का ड्राइवर बदल जाएगा और कांग्रेस सरकार आने के बाद भी अपराधियों पर सख्ती जारी रहेगी।
पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी कांग्रेस की सदर सीट से प्रत्याशी लुईस खुर्शीद के चुनाव में समर्थन जुटाने पंहुचे। भाजपा के 300 पार के दावे पर प्रमोद तिवारी ने कहा की इस चुनाव में बीजेपी 100 का आंकड़ा भी पार नही कर रही। इस सरकार के बुलडोजर को केवल एक दो कौम के ही घर दिखाई देते है। आगामी 10 मार्च को बुलडोजर का ड्राइवर उतार दिया जायेगा।
शहर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करनें पंहुचे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी नें सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को जब गोरे अंग्रेज खत्म नही कर पाये तो यह काले अंग्रेज क्या खत्म करेंगे। उन्होंने कहा की विरासत में हमारा खून है। गद्दारों का खून नही है। आज पंजाब में बीजेपी का वजूद खतरे में है। पंजाब और सिखों की बात करें तो ज्ञानी जैल सिंह को देश का प्रथम नागरिक बनाया और मनमोहन सिंह को 10 साल पीएम बनाया। मोदी का कहना है कि पश्चिम की सभी 58 सीटें जीत रहे है। मोदी 58 सीटे जीत रहे वहीं योगी कह रहें है 400 सीटे जीत रहे है। यह फैसला जनता करेंगी की 10 मार्च को बीजेपी की केवल 58 सीटें ही आनें वाली है।
इस बार किसान का गुस्सा, मंहगाई का असर दिख रहा है। इसका असर बीजेपी के चुनाव पर सीधे पड़ेगा। काँग्रेस ने अपने घोषणा पत्र प्रतिज्ञा में कहा कि आवारा जानवरों की समस्या को छतीसगढ़ पद्दति से ठीक करेंगे। कांग्रेस सरकार के बनने के दस दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ होगा, दो महीनें के भीतर आवारा मवेशी की समस्या खत्म की जायेगी। उन्होंने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ब्राह्मण थे लिहाजा उनके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें दर्ज किये गये। वह बोले की सीएम योगी का बुलडोजर भी दो कौमो के घरों पर चलता दिखायी देता है। लेकिन 10मार्च को जनता बुलडोजर का ड्राइवर ही उतार देगी। इस बार चुनाव बीजेपी के विकास पर होगा। बीजेपी यह क्यों नही बताती की पूरे देश में सबसे जादा मंहगी बिजली यूपी में है? इस दौरान पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, पुन्नी शुक्ला, अरुण अग्निहोत्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
