
अपराधी और अपराध के खिलाफ चुनावी लड़ाई-अलका राय।
बैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुहम्मदाबाद में भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ।
गाजीपुर। यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सबकी नजरें गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट पर टिकी थी कि भाजपा अल्का राय पर विश्वास करते हुए चुनाव में उतारेगी कि नहीं। मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय ने अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा कि आज कार्यालय का उद्घाटन हुआ है और हमारे पास कम समय है। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि 50000 से ज्यादा वोटों से इस बार जीत दर्ज होगी। उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मदाबाद में चुनाव को लेकर पार्टी विशेष की लड़ाई नहीं होती है, यहां का समीकरण कुछ अलग ही है। मोहम्मदाबाद में अपराधी और अपराधी के खिलाफ की लड़ाई है। इस बार योगी-मोदी की लहर और विकास के मुद्दे के साथ आवास, मुफ्त अनाज के साथ अन्य मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही, साथ ही उन्होंने माफियाओ पर बुलडोजर चलाओ नीति पर कहा कि पहले पूर्वांचल में माफियाओ का बोलबाल था, जो योगी सरकार में खत्म हुआ है। बैदिक मंत्रोच्चार के बीच अलका राय ने पूजा-पाठ कर हरिहरपुर गांव में मुहम्मदाबाद विधानसभा के भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
मोहम्मदाबाद सीट पर अलका राय के अपराधी बनाम अपराध के खिलाफ लड़ाई की ओर इशारा करने का उद्देश्य बैलट और बुलेट की बीच की लड़ाई बताना है। जग जाहिर है कि गाजीपुर जिले में मोहम्मदपुर सीट से वर्तमान विधायक अलका राय के पति कृष्णानंद राय की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सीट अदावत की लड़ाई मानी जाती रही है। चुनाव आयोग को हमेशा यह अंदेशा रहता है कि मोहम्मदाबाद सीट पर मतदान को लेकर मामूली झड़पें खूनी रूप ले सकती है।
भाजपा ने मोहम्मदाबाद सीट पर वर्तमान विधायक अलका राय पर विश्वास जताते हुए कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से चुनाव में जुटने का अपील किया है। वहीं अलका राय ने अपराधियों की ओर इशारा करते हुए मतदान में जनता को संदेश दिया है कि बुलेट और बैलट में लोकतंत्र के महापर्व में जीत किसकी होगी, इसका निर्णय समाज करेगा।
