
उत्तर प्रदेशराजनीतिविधानसभा चुनावशाहजहांपुर
सपा प्रत्याशी पर अचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज।
शाहजहांपुर। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता का नियम लागू कर दिया गया है। जिसके पालन के लिए चुनाव आयोग ने सख्ती जारी कर रखी है। जनपद के तिलहर विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। निगोही कस्बे में शुक्रवार को बगैर अनुमति रैली निकालने पर कार्रवाई की गई है। बिना अनुमति के भारी भीड़ जमा करने पर पुलिस ने की कार्यवाही की है। तिलहर विधानसभा के थाना निगोही के कस्बे का मामला बताया जा रहा है।
