
जमीनी विवाद में युवती को जलाया।
बस्ती। जमीनी विवाद में अक्सर जान-माल पर हमले की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं। बस्ती जिले में लगातार जमीनी विवादों में मारपीट के मामले प्रकाश में आते रहते है, लेकिन पुलिस हो या राजस्व कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने में आनाकानी करते रहते हैं जिसके चलते तरह तरह के मामले सामने आते रहते हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार परिजनों का आरोप है कि जमीनी विवाद में युवती को जिंदा जलाया गया है।
मामला सदर कोतवाली के करनपुर गांव में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट से जुड़ा हुआ है। जिसमें कई लोग घायल व किशोरी को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। गंभीर हालत में किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, आग की वजह से किशोरी 85 प्रतिशत जल गई, किशोरी की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। किशोरी के परिजनों ने अपने पटीदारों पर किशोरी को जलाने का आरोप लगाया है। मारपीट में घायल विवेकानन्द मिश्रा ने अपने पटीदारों पवन, प्रभात और विजय मिश्रा पर अपनी बहन कन्या कुमारी को जलाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हमारे बीच जमीनी विवाद चल रहा था, नायब तहसीलदार ने 20 मार्च को जमीन की पैमाइश के लिए टीम गठित किया था, ये लोग जमीन पर कब्जा करने लगे, विरोध करने पर मारपीट करने लगे और उनकी बहन को जिंदा जला दिया।
वहीं घटना के बावत एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि ये लोग करनपुर गांव के निवासी है आपस में पाटीदार हैं, इनके बीच मकान और रास्ते के बंटवारे का विवाद चल रहा है, न्यायालय में बंटवारा भी दाखिल है और एक पक्ष ने छज्जा निकलना शुरू किया जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया, दोनों पक्षों में मारपीट हुई, इसी बीच एक लड़की कन्या कुमारी जली हुई अवस्था में मिली है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से लड़की की हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसमें विधिक कार्यवाही करते हुए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।