
दौलत नही पति चाहिए, दिल्ली की लड़की पहुंची मिर्ज़ापुर।
मीरजापुर। अक्सर फिल्मों में दिखाई सीन जब हकीकत की दुनिया में तस्वीर बन सामने आती हैं तो लगता है कि क्या सच में ऐसा भी होता है? दिल्ली की हाई प्रोफाइल लड़की और मिर्ज़ापुर का लड़का के बीच शादी और तलाक की नोकझोंक मुहल्ले की गलियों में सुर्खियां बटोर रही हैं और पुलिस जांच में जुटी है। अपने पति को पाने के खातिर सास के घर के बाहर धरना प्रदर्शन और आरोप प्रत्यारोप के बीच पुलिस का जाँच, बड़ा सवाल है कि महिला को मिलेगा उसका पति या पति को मिलेगी जेल? पढ़े पूरी रिपोर्ट…
शहर कोतवाली इलाके के घुरहू पट्टी मोहल्ले में उस समय लोगों की भीड़ लग गई जब गुड़गांव से आई महिला प्रोफेसर ने अपनी ससुराल के गेट पर बैठ गई। उसने कहा कि मुझे कोई खर्चा और दौलत नही चाहिए। मुझे मेरा केवल पति चाहिए। महिला अपनी शादी की तीसरी वर्षगांठ पर फूलों का गुलदस्ता और मिठाई लेकर पहुंचीं थी। जिसे पुलिस थाना ले गई और उसके पति को बुलाया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वार्ता के लिए उसके पति को बुलाया गया है। वार्ता के बाद जरूरत पड़ा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जापुर शहर कोतवाली इलाके के घुरहू पट्टी मोहल्ले में दिल्ली से पहुंची महिला प्रोफेसर को उसकी सास ने घर में घुसने नहीं दिया। महिला का कहना है कि उसकी शादी 7 फरवरी 2009 को चर्च में हुई थी। आज शादी की तीसरी सालगिरह है। उसके पति एडबर फिलिप्स शादी के 6 माह बाद ही उसे गुड़गांव में छोड़कर चले आए । आज वह अपने ससुराल गुलदस्ता और मिठाई लेकर पहुंची थी लेकिन सास एडिना फिलिफ्स ने घर के अंदर नहीं घुसने दिया। मुझे अपने पति से मिले ढाई साल हो चुका है। उसके पति गलत पते पर तलाक लेने के लिए कार्यवाही कर रहे हैं। वह अपने पति से बहुत प्यार करती है। कहा कि वह न्यूज़ , कोर्ट, कचहरी, पुलिस व प्रशासन सब जगह जाऊंगी हार नहीं मानूंगी। मुझे खर्चा, धन दौलत नहीं चाहिए मुझे केवल अपना हसबैंड चाहिए।
मौके पर दल बल के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। महिला से वार्ता हो गई है। उसके पति को भी थाने में बुलाया गया है। जरूरत पड़ा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।