
मतदान कार्मिंकों का प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण।
सोनभद्र। उप्र विधानसभा चुनाव तैयारियों की प्रक्रिया जनपद में शुरू हो गयी है। सातवें चरण में सोनभद्र के चार विधानसभाओं (राबर्ट्सगंज, घोरावल, ओबरा, दुद्धी) में चुनाव होना है, जिसके तहत मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण का कार्यक्रम राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण मे जिलाधिकारी टीके शिबु ने पहुंचकर प्रशिक्षण प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी से कहा कि वह प्रशिक्षण प्रक्रिया को पूरे मनोयोग के साथ समझें, जिससे कि निर्वाचन मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराने के लिए प्रथम प्रशिक्षण बेहतर ढंग से प्राप्त करना अनिवार्य प्रक्रिया है। प्रथम प्रशिक्षण प्रक्रिया में सैद्धान्तिक रूप से नौ हाल में ईवीएम के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही दो पालियों में 1020 लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी कर्मियों को वीडियो के माध्यम से पहले ईवीएम की सीलिंग व अन्य ईवीएम से जुड़े प्रशिक्षण दिए जा रहे है। फिर सभी कर्मियों को अलग अलग कमरों में बैठाकर सभी प्रकार से प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण में चार कार्मिक अनुपस्थित रहे।
मतदान कर्मी सुरेश गौतम ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईवीएम की ट्रेनिंग दी जा रही है। ईवीएम के सम्बंध में प्रेक्टिकल के बाद थ्योरि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान चार कार्मिक अनुपस्थित रहें, जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में निर्देषित किया है कि वह 09 फरवरी 2022 को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करें, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिनके नाम साहब राज सिंह (वरिष्ठ प्राविधिक सहायक), तेज बहादुर सिंह (प्रधानाध्यापक), सविता सिंह (सहायक अध्यापक), तनवीर फातिमा (सहायक अध्यापक) आदि अनुपस्थित रहें।
