
उत्तर प्रदेशदेवरियाराजनीतिविधानसभा चुनाव
सफाई कर्मी व ई-रिक्सा चालक को बनाया प्रस्तावक।
देवरिया। पत्रकारिता जगत से राजनीति में आए भाजपा सदर विधानसभा प्रत्यासी शलभमणि त्रिपाठी ने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र जमा किया है और सदर के ही सफाई कर्मी व ई रिक्शा चालक हो अपना प्रस्ताव बनाया है। शलभ मणि त्रिपाठी के प्रस्तावको में निशा तिवारी (ई-रिक्शा चलाती और अखबार बाटने का कार्य करती हैं) वहीं राम नारायण पासवान (सफाई कर्मी) हैं।
सूर्य प्रताप शाही पथरदेवा विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी और शलभ मणि त्रिपाठी सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में दो सेटों में अपना नामंकन किया।
