
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी कार, तीन जिंदा जले।
सुल्तानपुर। लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रही कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बन गई। हादसे में कार में बैठे तीन नागरिकों के जिंदा जलने की सूचना आ रही है। घटना की सूचना पर दमकल गाड़ी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मामला सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अरवल कीरी करवत गांव के निकट का है। जहां पर रविवार की शाम लखनऊ से आजमगढ़ की तरह मारुति सुजुकी बालेनो कर जा रही थी। अचानक चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हाई स्पीड कार डिवाइडर से जा टकराई। भीषण टक्कर के बाद कार में अचानक आग लग गई और पूरी कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। कार में तीन लोगों के बैठने की सूचना मिल रही है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कार सवार बाहर नहीं निकल सके। दरवाजा लॉक होने की वजह से वे जिंदा जल गए। हादसे की सूचना के बाद गोसाईगंज थाना प्रभारी संदीप कुमार राय, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। दमकल गाड़ी की मदद से आग का गोला बनी कार को पानी से बुझाकर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना से एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार भी देखी गई। यातायात नियंत्रित करने के लिए कूरेभार और जयसिंहपुर पुलिस अतिरिक्त ड्यूटी के तौर पर लगाई गई है। मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना देने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार की नंबर प्लेट के जरिए मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस और दमकल वाहनों को भेजा गया है। एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक बहाल करने के लिए लगातार हम स्थानीय पुलिस से संपर्क बनाए हुए हैं। परिजनों को सूचना देने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
