
शत-प्रतिशत मतदान के लिए डीएम ने किया अपील।
बस्ती। विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराते हुए सभी आमजन की सहभागिता निर्धारित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन बस्ती ने शत प्रतिशत चुनाव में मतदान कराने के लिए जनता को जागरूक करने और समाजसेवी सहित कई संगठनों को लोकतंत्र के महापर्व पर भाग लेकर चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर प्रयास किया। जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल खुद गांव गांव जाकर जनता से अपील कर रही हैं कि शत-प्रतिशत विधानसभा चुनाव में मतदान हो।
बस्ती जिले के जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में समाजसेवियों को बुलाकर यह अपील किया की आप लोग जनता के बीच जाइए और शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रयास कीजिए। वहीं जिला अधिकारी बस्ती द्वारा एक पोस्टर भी वायरल किया गया जिसका नाम रखा गया दस्तक, जिससे जनता को जागरूक किया जाए और 2022 विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करवाया जाए। जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल ने बताया की हमारी हर संभव प्रयास है की बस्ती जनपद में पुराने रिकार्डों को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया जाए, जिससे मतदान का परसेंटेज बढ़े और जनता बढ़-चढ़कर मतदान करे।
