
जनपद की दो विधानसभा सीट से 17 प्रत्याशी मैदान में।
हमीरपुर। जिले में दोनों विधानसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने बाद बीते दिन प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच हुई। दोनों विधानसभाओं में कुल 27 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जिसमे दोनों विधानसभा से आप पार्टी के प्रत्याशीयों के पर्चे निरस्त हो गए। इसके साथ ही 8 अन्य प्रत्याशियों के पर्चे भी खामी होने के कारण निरस्त किये गए है। 4 तारीख तक नाम वापस लिए जाने की अंतिम तिथि है।
जिले में दो विधानसभा हमीरपुर सदर और राठ है। सदर विधानसभा से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें जांच के बाद 8 नामांकन पत्र कमियों के चलते निरस्त कर दिए गए। राठ विधानसभा से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे। इनमें दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गये। इस प्रकार दोनों विधानसभाओ से अब 17 प्रत्याशी मैदान में है। 4 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। जिसके बाद प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।
सदर विधानसभा से भाजपा से डा.मनोज प्रजापति, बसपा से रामफूल निषाद, कांग्रेस से राजकुमारी सिंह, सपा से रामप्रकाश प्रजापति, कम्युनिस्ट पार्टी से जमाल आलम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अनंत राम, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भवानीदीन, देश शक्ति पार्टी से राजेंद्र कुमार व जन अधिकार पार्टी से विजय द्विवेदी प्रत्याशी हैं।
राठ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से मनीषा अनुरागी, सपा से चंद्रवती वर्मा, कांग्रेस से कमलेश कुमार, बसपा से प्रसन्न भूषण, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से धर्मेंद्र कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से मातादीन, निर्दलीय नरेंद्र कुमार व प्रीति कनौजिया प्रत्याशी होंगे।
सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 मार्च को मतगणना के दिन होगा और पता चलेगा कि जीत का सेहरा किसके माथे पर बंधेगा। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के हवाई दावे कर रहे हैं।
