
मुरादाबाद। जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव मासूमपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब रात्रि के समय एक युवक का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक सुबह शौच के लिए जंगल गया था। दोपहर तक जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने युवक को इधर-उधर तलाश किया, काफी ढूंढने के बाद जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल के लोकेशन से तलाशना शुरू कर दिया, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने गांव के उत्तर की तरफ गेहूं के खेत में युवक के मोबाइल का लोकेशन बताने पर तलाश किया तो शव देखने को मिला।
मृतक पांच भाई बहन थे, जिसमें वह सबसे छोटा था और ट्रक ड्राइवर था। जिसके आज किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसकी गला घोट कर हत्या करदी गई है। युवक की मृत्यु हो जाने के बाद परिजनों में शोक की लहर और रो-रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष डिलारी सुरेंद्र कुमार और क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अनूप सिंह मौके पर पहुंच गए, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
