
एक ही गांव में 18वीं बार पकड़ी गई असलहा फेक्ट्री।
22 अवैध असलहे बरामद।
हमीरपुर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है। इसी बीच पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है, जिसके चलते आज हमीरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने असलहा बनाने की फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अधबने तमंचे और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 2 आरोपीयो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पूरा मामला बिंवार थाना क्षेत्र के लरौंद गांव का है। जहाँ पिछले कई दशकों से अवैध असलहा बनाने का काम जारी है। जिसपर पुलिस ने 18वीं बार कार्यवाही करते हुए असलहा फैक्ट्ररी का भंडाफोड़ किया है। इन असलहों को अन्य जनपदों में बेचकर फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इसकी सूचना जब स्थानीय पुलिस को हुई तो पुलिस ने दबिश दी, जिसमे अभियुक्त देवीदीन और मुकेश को असलहा बनाते हुए मौके से पकडा गया। आरोपियो के पास से 22 अवैध तमंचे, 2 कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियो पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया की लरौंद गांव में 1996 से लेकर अभी तक में 18 बार असलहा फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है और कई लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। गांव में मुखबिर की सूचना के आधार पर असलहा फैक्ट्री को पकड़ा गया है और दो आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जागरूकता अभियान चलाते हुए नई पीढ़ी के लोगों को जागरूक किया जाएगा और इस अवैध काले धंधे से शिक्षित समाज की ओर उनको मोड़ा जाएगा।
