
उत्तर प्रदेशराजनीतिविधानसभा चुनाव
मुसलमानों एक हो जाओ , हमे देश से मोदी-योगी को उखाड़ फेंकना है: हाजी इकराम कुरैशी।
मुरादाबाद। ये भड़काऊ बयान आया है मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट से ताजे-ताजे कांग्रेसी हुए निवर्तमान सपा विधायक हाजी इकराम क़ुरैशी की तरफ से, हाजी इकराम क़ुरैशी सपा संस्थापको में मुलायम सिंह यादव टीम में पन्द्रह दिन पूर्व में रहे थे, लेकिन अखिलेश यादव ने उनका टिकिट क्या काटा वो बागी हो गए और इन्होंने कांग्रेस का दामन थामते हुए मुरादाबाद की देहात विधानसभा सीट से नामांकन कराते हुए अपने चुनाव कार्यलय के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान नेता जी अपने पुराने तेवर में ही ध्रुवीकरण की राजनीति करते हुए कैमरों के सामने भाषणबाजी शुरू कर दी है। नेता जी कह रहे है कि मुसलमानों कांग्रेस का हाथ थाम लो तुम यही सुरक्षित हो, इस अलावा भी काफी देर तक नेता जी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर अपनी भड़ास निकालते रहे।
