
संभल
गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, दर्जनों घायल।
गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टरट्राली पलटी, 18 श्रद्धालु घायल, 6 गंभीर रूप से घायल, घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया, गांव अकराबाद में भागवत कथा के समापन के बाद कलश यात्रा लेकर गंगा जा रहे थे श्रद्धालु। सम्भल के थाना जुनावई क्षेत्र में जुनावई पाठकपुर रोड की घटना।