
बोरवेल से आ रही आवाज मम्मी बचाओ, खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा मासूम।
अक्सर बोरवेल में खेलते हुए बच्चों के गिरने की सूचना सुनाई देती है। ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के बरखेड़ा वैस गांव से आ रही है, जहां 7 साल का एक मासूम खेलते खेलते खेत में बने बोरवेल में गिर गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मासूम बच्चे का नाम प्रियांश है जिसकी उम्र 7 साल बताई जा रही है और उसके पिता का नाम धर्मेंद्र है।
खेत में काम करने के दौरान बच्चों को खेलने के लिए छोड़ देने के कुछ देर बाद जब बच्चा कहीं परिजनों को नजर नहीं आया तो परिजन बच्चे की खोजबीन में लग गए। कुछ देर बाद खेत के बीच बोरवेल के गड्ढे से बच्चे की आवाज “मम्मी बचाओ, मम्मी बचाओ” की सुनाई देने लगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चा प्रियांश करीब 15 से 20 फीट गहराई में बोरवेल के बीच फंसा हुआ है।
घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों का भी जमावड़ा हो गया है। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और मौके पर दो जेसीबी पहुंची है जिससे गड्ढे के बगल में खुदाई का काम शुरू किया गया है। विशेषज्ञों की देखरेख में पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है और घटना पर उपस्थित ग्रामीण व परिवारी जन भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बच्चा प्रियांश सकुशल बाहर निकल जाए।