
प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को मारी गोली, कहीं और शादी होने से था नाराज।
मध्य प्रदेश से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां सरफिरे आशिक ने अपनी ब्यूटीशियन गर्लफ्रेंड को सिर्फ इसलिए गोली मार दी की उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी। प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के माथे पर सटाकर चलाया कट्टा, मिस फायर हुआ तो पेट में मारी गोली और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
गर्लफ्रेंड का रिश्ता दूसरी जगह होने से गुस्साए सिरफिरे बॉयफ्रेंड ने ब्यूटीशियन गर्लफ्रेंड को गोली मार दी। पूरी घटना ग्वालियर से जुड़ी हुई है जहां एक सिरफिरे बॉयफ्रेंड ने प्लानिंग के तहत गर्लफ्रेंड को लेकर होटल पहुंचा और माथे से कटा सटाकर फायर किया, गोली मिसफायर हुई तो गर्लफ्रेंड जान बचाकर भागने लगी। सिरफिरे बॉयफ्रेंड दोबारा कट्टा लोड कर गर्लफ्रेंड के पेट में गोली मार दी और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। लड़की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई है।
ब्यूटीशियन (Beautician) लड़की ग्वालियर के डबरा (Dabara) की रहने वाली है। आसपास का अमित से नाम का युवक लड़की से प्यार करता था। बताया जा रहा है कि जागृत नगर लक्ष्मीगंज (Luxmiganj) का अमित सेन रहने वाला है और वह मेडिकल स्टोर (Medical store) पर काम करता है। लड़की के घर वालों ने लड़की की सगाई जनवरी में कर दी और उसकी शादी 19 अप्रैल को होनी है। इस बात से गुस्साए सिरफिरे बॉयफ्रेंड ने शनिवार को गर्लफ्रेंड को होटल (Hotel) में मिलने के लिए बुलाया। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों मोटरसाइकिल से ग्वालियर गए और लगभग 3 साल से दोनों के बीच में रिश्ता था। शादी तय होने की बात को लेकर दोनों में होटल में झगड़ा होने लगा और इसी बीच गुस्से में अमित सेन ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार पता चला है कि अमित सैनी हत्या करने की नियत से ही पूरी प्लानिंग पहले से कर रखी थी और लड़की के परिवार जन का कहना है कि वह बाजार खरीदारी का कह कर घर से निकली थी।
ग्वालियर (Gwalior) के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) विजय भदौरिया ने बताया कि लड़की डबरा की रहने वाली है और उसकी शादी तय हो गई थी। जिससे नाराज होकर युवक ने जान लेने के नियत से गोली चलाई है और गोली लड़की के पेट में लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आरोपी बॉयफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है और पूरे प्रकरण में इस्तेमाल किया गया कट्टा बरामद कर लिया गया है।
इस तरह के सिरफिरे आशिक की कमी नहीं है जो इश्क में नाकाम होने पर ऐसे कृत्य को अंजाम देते हैं।