
खनिज विभाग सख्त, अवैत रेत कारोबारी पस्त।
अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर पर खनिज विभाग की कार्रवाई।
सिंगरौली। खनिज विभाग के लाख सख्त तेवरों के बावजूद अवैध रेत कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए गाहे बगाहे अवैध रेत ढोने की रेस लगाते रहते हैं। सिंगरौली खनिज विभाग भी सख्त होते हुए समय समय पर चलानी कार्रवाई कर ऐसे मनबढ़ लोगों पर नकेल कसने के प्रयास में जुटा रहता है। रेत नाका लगने के बाद भी ट्रैक्टर से अवैध रेत परिवहन, इन रेत चेकिंग पोस्टों की विश्वसनीयता पर सवाल जरूर खड़े करता है। जनपद के नवानगर थाना व खुटार चौकी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर खनिज विभाग की टीम ने खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच पड़ताल करते हुए रेत परिवहन के अवैध कारोबार में जुटे दो ट्रैक्टरों को जप्त कर थाना व चौकी में खड़ा कराया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अधिकारी राजीव रंजन मीना के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला व विद्याकांत तिवारी ने प्रशासन के सहयोग से नवानगर एवं खुटार क्षेत्र में खनिजों का अवैध उत्खनन व परिवहन में जुटे ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 66 ए 3540 एवं ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 53 एए 3909 को रेत का अवैध परिवहन करते जांच के दौरान पकड़ लिया। उक्त ट्रैक्टर चालक मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये। लिहाजा दोनों ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में लेते हुए संबंधित थाना व चौकी में खड़ा कराते हुए वाहनों के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज कर संबंधित वाहन मालिकों व चालकों पर चलानी कार्यवाही कराई गई।
