
मध्यप्रदेशसिंगरौली
पुलिस और बारातियों की गाड़ी में जोरदार टक्कर, बोलेरो पलटी।
सिंगरौली। माजन नवानगर रोड इंडियन ऑयल पैट्रोल पम्प के पास बड़ा हादसा होते होते टल गया। जयंत चौकी की पुलिस गाड़ी MP 66 T 1935 ने एक बोलेरो UP 64 E 4154 को रात करीब 12.30 के आसपास पुलिस और बारातियों की गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बोलेरो में करीब छः लोग सवार थे जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बोलेरो बारात से वापस आ रही थी।