
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ का कलेक्टर ने किया सम्मान।
कटनी। जब कभी आपदा से निपटने हेतु राहत पहुंचाने के लिए किसी की चर्चा होती है तो एनडीआरएफ का नाम दिमाग में आना स्वभाविक है। अपनी जान जोखिम में डालकर कई आपदा के बीच एनडीआरएफ व एसडीआरएफ जवानों ने अविस्मरणीय प्रदर्शन किया है। आपदा प्रबंधन के कार्यों में जवानों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए टीम लीडर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। स्लीमनाबाद अंडरग्राउंट टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे में नौ मजदूरों को बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान में सहायता करनेे वाली एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम लीडरों का सोमवार को जिलाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने सहयोग के लिए कार्यालय में सम्मान किया। उक्त घटना में सात मजदूरों को जीवित व दो मजदूरों के शव को रेस्क्यू चलाकर टीम ने बाहर निकाला था।
जिला अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड जबलपुर आशीष खरे व एनडीआरएफ टीम लीडर अस्टिटेंट कमांडेंट 11वीं बटालियन बनारस दिनेश कुमार को कटनी स्टोन से निर्मित स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और साथ ही बचाव कार्य में सहयोग करने व सफल रेस्क्यू के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान कटनी अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो भी मौजूद थे।
