
भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर मिल रही है कि इस बार के आईपीएल मैचों का आयोजन भारत में ही होगा और दर्शकों को मैच देखने की इजाजत मिलेगी। भारत में क्रिकेट और आईपीएल मैचों का जुनून सर चढ़कर बोलता है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में गुरुवार को निर्णय लिया गया कि 26 मार्च से आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन का आगाज किया जाएगा। पहले प्राप्त जानकारी अनुसार 27 मार्च को आईपीएल का उद्घाटन मैच होना सुनिश्चित हुआ था लेकिन ब्रॉडकास्टर की मांग पर बीसीसीआई ने 26 मार्च की तारीख तय कर दी है। एक बार फिर से पुराने फॉर्मेट में आईपीएल मैच खेला जाएगा। माना जा रहा है कि 2011 आईपीएल के फॉर्मेट को इस बार लागू किया जाएगा और 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा, एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे। वही दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च को होगी और फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। इस बार मुकाबलों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी। लीग राउंड के दौरान इसका फैसला महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक लिया जाएगा। करीब 40 फीसदी दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। अगर कोरोना की स्थिति नियंत्रित रही तो टूर्नामेंट के दूसरे हाफ स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शक भी दिखाई दे सकते हैं। आईपीएल के लीग राउंड का आयोजन महाराष्ट्र में होगा। मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच होंगे। लीग के सभी मैच चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे। वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे।
बीसीसीआई (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजियों को साफ तौर पर निर्देश दिया है कि आईपीएल के सभी आयोजन इस बार भारत में ही होंगे। आईपीएल जितना सफल भारत में हुआ है उतना सफल और दर्शक विदेशों में नहीं मिलते हैं। BCCI ने सभी पहलुओं पर विचार करते हुए इस बार 26 मार्च 2022 को भारत में ही आईपीएल मैचों का आयोजन कराने का निर्णय लिया है।
