
आईपीएल टीमों के मैच की घोषणा होते ही सभी फ्रेंचाइजी टीम ने अपने टीम के कप्तानों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को लोकेश राहुल की जगह नया कप्तान चुना है। मयंक की अगुवाई में ही 2022 आईपीएल में पंजाब मैच में उतरेगी। आईपीएल मेगा ऑप्शन से पहले पंजाब की टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज हर्षदीप सिंह थे।
पंजाब किंग्स की टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए कप्तान का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। कप्तानी की घोषणा होने पर मैं अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए आईपीएल ट्रॉफी जीतने का प्रयास करने की बात कही।
