
Crime Newsशाहजहांपुर
चरस के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला तस्कर गिरफ्तार।
यूपी एसटीएफ और शाहजहांपुर एसओजी, थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर रोडवेज बस स्टैंड के समीप नेपाल से तस्करी करके लायी जा रही चरस के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला तस्कर समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 21.8 किलो चरस बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 43.60 करोड़ बतायी गयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग नेपाल के रास्ते चरस लाया करते थे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई किया करते थे। उनकी लोकेशन ट्रेस न हो पाए इसलिए यह लोग तय दूरी पर पहुँचने के बाद बसों को बदल लिया करते थे। यूपी के अगले पांच चरणों मे होने वाले मतदान से पहले इस कार्यवाही को पुलिस बड़ी सफलता मान रही हैं।