
अवैध आवास कब्जाधारियों के खिलाफ एनटीपीसी की कार्रवाई।
एजीएम एचआर विजोय सिकदर के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई।
शक्तिनगर। एनटीपीसी सिंगरौली की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण व ज्वालामुखी आवासीय परिसर में अवैध आवास कब्जाधारियों की लगातार मिल रही शिकायतों पर एनटीपीसी प्रबंधन ने एजीएम एचआर विजोय सिकदर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में व्यापक पैमाने पर कार्रवाई करते हुए कई आवासों को खाली कराया और वर्षों से बंद पड़े आवासों के ताले को तोड़कर अपने कब्जे में लेते हुए आवास को सील कर दिया। वहीं ज्वालामुखी कॉलोनी के एक भाग में अवैध कब्जा निर्माणाधीन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर प्रबंधन व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण कार्य को रोक दिया गया।

कुछ अवैध आवास कब्जाधारियों को नोटिस देते हुए चेताया गया कि 15 दिनों के अंदर आवास खाली कर दें, नहीं तो एनटीपीसी प्रबंधन जबरन कार्रवाई करने हेतु बाध्य होगा और भविष्य में एनटीपीसी की संपत्ति पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अवैध अतिक्रमणकारियों व आवास कब्जाधारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एनटीपीसी अधिकारी, पुलिस प्रशासन कर्मी व संविदा सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।
