
हर्षोल्लास से संत जोसेफ स्कूल में मना 73वाँ गणतंत्र दिवस*
शक्तिनगर। एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ़ स्कूल शक्तिनगर में 73वें गणतंत्र दिवस का हर्षोल्लास पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रागिनी शर्मा, प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा व सिस्टर ग्रेसी द्वारा राष्ट्रध्वज को फहरा कर किया गया, जिसमें शिक्षक अशोक सिंह की सहभागिता रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम सोपान में छात्र तेजस शुक्ला ने अंग्रेजी भाषण के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया तत्पश्चात शिक्षिका आराधना यादव ने देशभक्ति गीत गाकर तो शिक्षिका उर्मिला सिंह ने काव्यपाठ करके नवीन स्फूर्ति से सराबोर कर दिया। छात्रा नवनीत गिल ने अपने ओजस्वी हिंदी भाषण से एवं छात्रा मेधा ठाकुर व टीम ने अपने मनमोहक नृत्य द्वारा उपस्थित सभा में भरपूर जोश भर दिया।
मुख्य अतिथि रागिनी शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में गणतंत्र भारत के महत्त्व को बताते हुए कहा कि श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु हम सभी भारतीयों को कृतसंकल्प होना होगा। अपने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं गरीबी जैसी समस्याओं को जड़ से उखाड़ फेंकना है। प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने शिक्षकों व छात्रों को शुभकामना संदेश द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा द्वारा ही राष्ट्र के गणतंत्रीय ढाँचे को व भारतीय संविधान के अधिकारों एवं कर्तव्यों को जाना व समझा जा सकता है।
शिक्षक टाइटस क्रास्ता ने देशभक्ति के नारे लगाकर उपस्थित सभामण्डल को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संजीता ने किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी समारोह में उपस्थित रहे।
