
अंबेडकरनगर में साप्ताहिक हरिकीर्तन का शुभारंभ।
विहिप की पहल पर दनवा बाबा समीप हरिकीर्तन का आयोजन।
शक्तिनगर। अंबेडकरनगर में गांव के प्रथम देवता दनवा बाबा पूजा स्थल पर विहिप की पहल से ग्रामीणों ने साप्ताहिक हरि कीर्तन का शुभारंभ मंगलवार से किया। पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य रामप्रकाश पानिका व चिल्काडाँड़ ग्राम पंचायत सदस्य सुरेश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को हरि कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और पाँचवे मंगलवार को महाप्रसाद के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से अंबेडकर नगर सेक्टर 2 में स्थित दानवा बाबा का विधिवत पूजन अर्चन के बाद हरिकीर्तन प्रारंभ हुआ। बजरंग दल रेणुकूट जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गांव गांव में सभी मंदिर व पूजा स्थानों पर कीर्तन आरती आदि कार्यक्रम सुचारू रूप से कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस क्रम में अंबेडकर नगर से शुरुआत की गई है और शक्ति नगर परीक्षेत्र के विभिन्न बस्तियों में सत्संग कार्यक्रम नियमित चलाया जाएगा।
