
शक्तिनगर। शुक्रवार की तड़के सुबह कोहरे के बीच एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र में खड़ी हॉल पैक में पीछे से आ रही हॉल पैक जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन खदान सुरक्षा नियमों पर कई सवाल खड़े हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वनाथ ड्रैगलाइन समीप खड़ी हॉल पैक संख्या 10693 में पीछे से आ रही होल पैक संख्या 960 ने जोरदार टक्कर मार दिया। दोनों हाल पैक को भारी नुकसान पहुंचा है और चालक को मामूली चोटें आने की खबर है।
